जिला संवाददाता बरेली शहर में बेतरतीब तरीके से सड़कों के किनारे पडा कडा अब अपराध के लिए मुफीद स्थान बनता जा रहा है। अब तक विश्वविद्यालयमुश्किल से मिलेगी जिला संवाददाता बरेली शहर में बेतरतीब तरीके से सड़कों के किनारे पडा कडा अब अपराध के लिए मुफीद स्थान बनता जा रहा है। अब तक विश्वविद्यालयमुश्किल से मिलेगी जहां मरे हए जानवर फेंके जाते रहे हैं, वहां अब इंसानों के शव भी फेंके जा रहे। एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की दीवार के पास व नजदीकी कई संस्थानों के किनारे जबरदस्त कडे के ढेर लगे है। कडे का फायदा उठाकर वहां शव व मानव कंकाल मिल चुके हैं। फिर एक बार विविद्यालय की दीवार जहां मरे हए जानवर फेंके जाते रहे हैं, वहां अब इंसानों के शव भी फेंके जा रहे। एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की दीवार के पास व नजदीकी कई संस्थानों के किनारे जबरदस्त कडे के ढेर लगे है। कडे का फायदा उठाकर वहां शव व मानव कंकाल मिल चुके हैं। फिर एक बार विविद्यालय की दीवार के बाहर जला हआ शव मिला हैइससे वहां के छात्रों की सुरक्षा व सेहत पर खतरा मंडराने लगा है। महापौर जी.. जिस तरह इन्वर्टिस युनिवर्सिटी के बराबर से गंदगी हटा ली, उसी तरह बाकी के संस्थानों की भी चिंता कर लीजिए। ताकि वहां के छात्रों को भी सेहत व सुरक्षा मिल सके।करीब तीन महीने पहले के बाहर जला हआ शव मिला हैइससे वहां के छात्रों की सुरक्षा व सेहत पर खतरा मंडराने लगा है। महापौर जी.. जिस तरह इन्वर्टिस युनिवर्सिटी के बराबर से गंदगी हटा ली, उसी तरह बाकी के संस्थानों की भी चिंता कर लीजिए। ताकि वहां के छात्रों को भी सेहत व सुरक्षा मिल सके।करीब तीन महीने पहले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की दीवार के पास बारादरी निवासी अयान का शव बोरे में डालकर फेंक दिया गया था। हत्या का आरोपित वहां शव को आसानी से फेंककर चला गया। सुबह जब लोगों ने बोरे से बच्चे का सिर देखा तो हत्या का खुलासा हुआ रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीछे नकटिया नदी के पास कडे के ढेर में करीब दो महीने पहले मानव खोपड़ी और कुछ हाड्डया बरामद हुई थी। पुलिस ने खोपड़ी और हड्डियों का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में खोपड़ी व हड्डी मानव की ही पाई गई थी। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया।अपने अभियान के तहत भी कई बार नगर निगम को जगाने का प्रयास किया। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बीसलपुर रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में भी सड़क किनारे कडे के ढेर दिखाए भी हैं। नगर निगम का ध्यान दिलाने के बावजूद वहां से कूड़ा नहीं हटाया गया। इसी का नतीजा है कि अब कूड़े में मानव शव फेंके जाने लगे हैं। छात्र- छात्राओं की सुरक्षा व सेहत के लिए ये कूड़े के ढेर हटाना जरूर है। लाशघर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की दीवार के पास बारादरी निवासी अयान का शव बोरे में डालकर फेंक दिया गया था। हत्या का आरोपित वहां शव को आसानी से फेंककर चला गया। सुबह जब लोगों ने बोरे से बच्चे का सिर देखा तो हत्या का खुलासा हुआ रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीछे नकटिया नदी के पास कडे के ढेर में करीब दो महीने पहले मानव खोपड़ी और कुछ हाड्डया बरामद हुई थी। पुलिस ने खोपड़ी और हड्डियों का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में खोपड़ी व हड्डी मानव की ही पाई गई थी। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया।अपने अभियान के तहत भी कई बार नगर निगम को जगाने का प्रयास किया। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बीसलपुर रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में भी सड़क किनारे कडे के ढेर दिखाए भी हैं। नगर निगम का ध्यान दिलाने के बावजूद वहां से कूड़ा नहीं हटाया गया। इसी का नतीजा है कि अब कूड़े में मानव शव फेंके जाने लगे हैं। छात्र- छात्राओं की सुरक्षा व सेहत के लिए ये कूड़े के ढेर हटाना जरूर है।
महापौर जी..पहले कूड़ाघर बना विश्वविद्यालय, अब लाशघर .